रविवार, 3 अप्रैल 2016

इंजीनियरिंग

आज मन किया की कुछ लिखू  पर क्या सोचा चलो वही लिख दूँ जो भोग रहा हूँ। इंजीनियरिंग कोई खेल नही है और उसमे भी यांत्रिकी अभियंत्रण विभाग  सीधे सीधे बोले तो मैकेनिकल इंजीनियरिंग । सबेरे 9:30 से शाम साढ़े पांच बजे तक मैट्रोलोजी, मैन्युफैक्चरिंग साइंस  और एप्लाइड थर्मोडायनॉमिक्स को झेलना कोई मामूली बात नही है। सच कहें तो ठीक वैसी ही फीलिंग आती है जैसी भगवान कृष्ण को कौरवो की सभा में दुर्योधन के द्वारा बन्दी बना लिए जाने की बात पर आयी होगी।  क्या कहे मैकेनिकल वालो के पास तमाम कष्ट है एक तो "आधी आबादी" के प्रतिनिधित्व की कमी है हमारे यहाँ  या ये कहिये की शून्य है गलती से जो कॉरिडोर में कभी कोई दिख जाए तो मत पूछिये .....। जिंदगी में सुकून तो जैसे कंप्रेसर ने खींच लिया हो और परेशानियां तो हमे टरबाइन से मिलती है । कम परेशानियों को भी एक्सपैंड करके अधिक कर देता है ये टरबाइन। और सबसे खास बात ये है की असाइनमेंट्स हमारी भावनाओ  के लिए बिलकुल बॉयलर की तरह काम करते हैं , दिमाग को जब छः सात सौ डिग्री सेल्सियस का टेंपरेचर मिलता है तो बस ....। पी डी पी का एक लेक्चर होता है वो भी हफ्ते में एक बार जो की रोज होना चाहिए ऐसा मैं नही मेरे क्लास के लगभग सभी स्टूडेंट चाहते हैं ( जिनमे मैं भी हूँ) ।
सुबह साढ़े आठ बजे रूम से निकलने के बाद जब शाम छः बजे रूम पर पहुँचते है तो देखते हैं की अभी बर्तन धोना है इंजीनियरिंग की कसम रोना आ जाता है। अभी तो खाना भी बनाना है लो नौ दस तो बज ही गया और एप्लाइड थर्मो का असाइनमेंट भी करना है करो करना ही पड़ेगा और फिर व्हाट्सऐप से सबको बांटना भी पड़ेगा। जिंदगी झंड हो गई है । इतना सब के बाद जब कब्बो इ सुनने का मिल जाता है  की का बाबू इंजीनियरिंग कर रहे हो वो फलाने का लइकवा किया था न असो बीटीसी का फॉर्म भरा है और उ जो मनोजवा था उहो किया था बीटेक आज फोटोकॉपी का दोकान खोल के बैठा है अब तुम्हरा का होगा बे कालिया ??? 
साँच कहें तो गरियाने का मन करता है बाकी लिहाज करते हैं सो रुक जाते हैं। कुछ न कुछ त  जरूर करेंगे ताकि कल मनोजवा के जगह पर कोई हमको न खड़ा कर दे। दिखाएंगे की हम भी किये इंजिनयरिंग ।  अंत में यही कहेंगे माफ़ करियेगा लिखेंगे की खेल नही है इंजिनयरिंग बाबू करने तो आ जाओगे बाकी कर के जाने में याद आ जायेगा क्या याद आ जायेगा ये तो जानते ही हैं आप लोग ......

~लोकेन्द्र मणि मिश्र "दीपक"
©lokendrdeepak.blogspot.com

5 टिप्‍पणियां: